सिरमौर में 11 साल के बच्चे को किडनैप करने की कोशिश

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-10-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एक 11 वर्षीय बच्चे को दो लोगों द्वारा गाड़ी में डालकर  ले जाने का मामला सामने आया है, लेकिन बच्चे की होशियारी से यह कोशिश नाकाम हो गई।

जानकारी के मुताबिक पांवटा थाने में एक व्यक्ति द्वारा फोन किया गया कि एक 11 साल का बच्चा उनकी दुकान पर पहुंचा है और उसकी हालात खराब लग रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पांवटा थाना प्रभारी करतार सिंह ने जब पूछताछ की तो बच्चे ने अपना नाम मयंक और पिता का नाम अशोक निवासी चांदनी बताया। पुलिस ने बच्चे द्वारा दिए गए नंबर पर फोन कर उनके परिजनों को थाने बुलाया।

मयंक ने बताया कि जब वह चांदनी में अपने घर से सब्जी लेने आया था तो गाड़ी में दो सवार व्यक्तियों ने उसे कुछ सुंघा कर बेहोश कर दिया था । जब उसे होश आया तो पांवटा में भेड़े वाला के पास  दोनों व्यक्तियों ने गाड़ी रोकी हुई थीऔर  दोनों व्यक्ति गाड़ी से बाहर निकले थे ,मोके का फायदा उठा  वह पिछले दरवाजे से भाग गया।

बच्चे की बात सुन कर पांवटा थाने के प्रभारी बच्चे व उसके परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे व आस पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की। अभी तक पुलिस को गाड़ी व व्यक्तियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है पुलिस जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने मयंक का मेडिकल करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *