रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-10-2024
सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी माहौल पैदा हो गया है । जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने त्रिलोकपुर के प्रवेश द्वार पर एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा।
हालांकि लोगों द्वारा व्यक्ति को उठाने का प्रयास किया गया मगर जब शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो काला अंब पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की गई तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी।
इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हालांकि यह शव किसका है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाखत करवाने का प्रयास कर रही है।
काला अंब पुलिस थाना के SHO कुलवंत कंवर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसकी मौत कैसे हुई होगी।