रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-10-2024
राजधानी शिमला के जुब्बल के चिवा गांव में तीन लोगों को जहरीला पदार्थ खिलाकर लूट का मामला सामने आया है। लूट को अंजाम देने वाला नेपाली दंपति बताया जा रहा है। इस संबंध में परिवार की सदस्य ने जुब्बल पुलिस थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जुब्बल पुलिस थाना में कुमारी मारिषा ने शिकायत दर्ज करवाई है । वह अपनी मां उषा व दादी रेशमा के साथ चिवा गांव में रहती हैं। उनके साथ उनके सेब के बगीचे का केयर टेकर अंकेश भी रहता है। 4 – 5 दिन पहले नेपाली मूल का एक दंपति कृष्णा व ईशा उनके घर काम करने आए। कृष्णा सेब के बगीचे में अंकेश के साथ काम करने लगा और उसकी पत्नी ईशा रसोई में उसकी मां के साथ हाथ बंटाने लगी।
मंगलवार शाम को नेपाली महिला ने खाना बनाने के बाद परिवार को खिलाया। सास-बहू और केयर टेकर अंकेश ने ये खाना खाया, जबकि मारिषा ने खाना नहीं खाया। खाना खाने के बाद तीनों लोगों के बेहोश पड़ते ही नेपाली दंपति घर पर सोने के जेवरात और दूसरा कीमती सामान लेकर फरार हो गया।मारिषा ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह जब वह उठी तो मां व दादी और केयर टेकर अंकेश बेहोश पाया जबकि नेपाली दंपत्ति कृष्णा और ईशा गायब थे। उन्हें लग रहा है कि नेपाली दंपती ने उन्हें भोजन के साथ कुछ जहरीला पदार्थ खिलाया हो। घर से कुछ कीमती सामान व उसकी दादी के 2 सोने के कंगन भी गायब है।
जुब्बल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी नेपाली दंपत्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया। तीनों सिविल अस्पताल रोहड़ू में उपचाराधीन है।