रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-10-2024
पंजाब के दो युवकों को नशे की खेप के साथ ऊना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंजाब निवासी दोनों युवक पिछले कुछ समय से ऊना शहर में किराए का मकान लेकर रह रहे थे और यहीं से चिट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी युवकों के किराये के घर में दबिश दी तो पुलिस को युवकों से 12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
आरोपियों की पहचान सुमित व यश निवासी नंगल जिला रोपड पंजाब के रूप में हुई है।
ऊना पुलिस ने गुप्त सूचना पर पार्षद शिव सैणी को साथ लेकर मौके पर पहुंची और घर में तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान कमरे में लगे बैड बॉक्स के पास लिफाफे में रखे भूरे रंग का पदार्थ बरामद हुआ। खोलने पर लिफाफे से चिट्टा बरामद हुआ, जिसका वजन 12 ग्राम था।
पुलिस ने चिट्टा रखने के आरोप में सुमित व यश निवासी नंगल, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।