हर्षित वेट लिफ्टिंग मे सुंदर नगर में करेगा जिला का प्रतिनिधित्व

कोटडी व्यास का छात्र स्टेट मंडी क लिए सिलेक्ट

रिपब्लिकभारत न्यूज़  19-10-2024

पिछले महीने संपन्न हुई अंडर -19 स्तरीय प्रतियोगिता में शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटडी व्यास के छात्र हर्षित ने वेटलिफ्टिंग पर जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया! जिसके बलबूते पर हर्षित का सिलेक्शन स्टेट लेवल के लिए हुआ है इसका स्टेट लेवल कोचिंग कैंप गवर्नमेंट बॉयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कोच विजय के मार्गदर्शन में चल रहा है उसके पश्चात यह खिलाड़ी छात्र 23 से 26 अक्टूबर तक जिला मंडी के सुंदर नगर में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाएगा!

 

इस उपलक्ष पर कोटडी व्यास पंचायत में खुशी का माहौल है हर्षित पुत्र धर्मपाल गांव उपली कोटडी से है जैसा की विदीत हैं हर्षित पिछले साल भी वेटलिफ्टिंग में राज्य स्तर पर जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व कर चुका है वही हर्षित के पिताजी धर्म पाल ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ को बधाई दी हैं!

 

प्रिंसिपल रघुवीर तोमर व स्कूल स्टाफ व प्रधान श्री सुरेश कुमार व एस ऍम सी अध्यक्ष श्रीमान सिंह, एसएमसी सदस्य बिना कुमारी, सर्वजीत कौर,सुमन, कश्मीर कौर,हेमराज, राजकुमार, पवन, मुलख राज ने भी इस उपलब्धि पर हर्षित को व पेरेंट्स व कोच धर्मेंद्र चौधरी को बधाई दी है सभी ने स्टेट टूर्नामेंट के लिए शुभ आशीर्वाद हर्षित को दिया वही विद्यालय परिवार ने कहां के हमें पूरी उम्मीद है स्टेट लेवल पर भी हर्षित जिला सिरमौर के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *