रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-10-2024
हिमाचल पथ परिवहन निगम दीपावली पर हर बार की तरह इस बार भी अतिरिक्त बसें चलाएगा जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुहूलियत मिलेगी। इस बार 29 व 30 अक्तूबर को 44 स्पेशल बसे दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए चलाई जा रही है।
इसको लेकर निगम प्रबंधन ने बसों का शैड्यूल भी तैयार कर लिया है साथ ही सभी डीएम व आरएम को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि चंडीगढ़ से 29 व 30 अक्तूबर को विभिन्न रूटों से 13 स्पेशल बसें चलाई जाएंगी जबकि दिल्ली से सिर्फ 30 अक्तूबर को 31 स्पेशल बसें चलेंगी।
वहीं दिवाली के बाद वापसी में भी ये बस सेवाएं चलाई जाएंगी जिससे लोगों को वापिस लौटने में सुविधा हो। वही यात्री निगम की वेबसाइट से बसों की ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं जिसकी सुविधा भी शुरू कर दी गई है।
चंडीगढ़ से इन रूटों पर चलेंगी बसें
दिल्ली-बैजनाथ बस 29 व 30 अक्तूबर को वाया नौदान, ज्वालाजी चलेगी। इसी तरह बैजनाथ वाया देहरा बनखंडी 2 बस सेवाएं चलेंगी। इसके अतिरिक्त चंडीगढ़-पालमपुर वाया थुरल, धर्मशाला वाया देहरा बनखंडी, मंडी वाया भगेड़, कुल्लू वाया भगेड़, सरकाघाट वाया भगेड़ 3 बस सेवाएं चंडीगढ़ से चलाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त हमीरपुर वाया भगेड़ 2 बस सेवाएं और चम्बा वाया तलवाड़ा चलाई जाएंगी।
दिल्ली से विभिन्न जिलों के लिए निगम चलाएगा इतनी बसे
30 अक्तूबर को दिल्ली से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए 31 बसें चलेगी। इसमें दिल्ली से पालमपुर वाया सुजानपुर, कोसरी, जस्सलपुर चलेगी। इसके अतिरिक्त धर्मशाला वाया देहरा, कांगड़ा, बैजनाथ वाया सुजानपुर, मनियाड़ा, शिवनगर, धर्मशाला वाया देहरा, कांगड़ा, पालमपुर वाया नदौन सुजानपुर, हमीरपुर वाया सलूणी-भोटा, पठानकोट, सरकाघाट वाया बस्सी पट्टा, जाहू, धर्मशाला वाया देहरा, ज्वालाजी, हमीरपुर फोरलेन, बैजनाथ वाया देहरा, कांगड़ा, पालमपुर वाया जयसिंहपुर, सरकाघाट वाया बस्सी, पट्टा-जाहू, पालमपुर वाया नादौन-सुजानपुर, सरकाघाट वाया ऊना-भोटा-लदरौर-जाहू, धर्मशाला वाया देहरा-ज्वालाजी, बैजनाथ, हमीरपुर वाया धनेटा, सरकाघाट वाया जाहू, हमीरपुर वाया सलूणी भोटा, बैजनाथ वाया देहरा, ज्वालाजी, धर्मशाला वाया देहरा, ज्वालाजी, सुजानपुर वाया नादौन, पालमपुर फोरलेन, दिल्ली-कांगड़ा, सुजानपुर वाया नादौन, पालमपुर वाया देहरा, कांगड़ा, हमीरपुर फोरलेन, कांगड़ा वाया नादौन-ज्वालाजी और दिल्ली से कांगड़ा के लिए वाया ऊना-देहरा बसें चलेंगी।