रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-06-2024 .
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है। यह हादसा मेडिकल कॉलेज चंबा के नए भवन के पास पेश आया जिसमें एक थार अनियंत्रित हो हादसे का शिकार हो गई और रावी किनारे जा गिरी।
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त गाड़ी में तीन युवक सवार थे, जिन में से दो की मौत हो गई है जबकि एक घायल है।मृतकों की पहचान दिव्यांशु पुतर संतोष कुमार निवासी भगवानपुरा व जांदू निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। जबकि दिव्यम पुत्र अजय कुमार निवासी सरोल घायल है। घायल का चंबा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसा देर रात हुआ है। हादसे का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी चंबा ने हादसे की पुष्टि की है।