रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-06-2024 .
जिला सिरमौर के शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में द्वारा “स्वयं एवं समाज के लिए योग” थीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया!
शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में वाणिज्य प्रवक्ता एवं जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि योग दिवस के सुअवसर पर जहां विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी स्टाफ के सदस्यों द्वारा योग प्राणायाम किए गए वहीं इस पावन अवसर पर विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब के स्वयंसेवकों के द्वारा देवदार के पौधे एवं अन्य मेडिसिन प्लांट लगाए गए!
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विशन सिंह ने भी विद्यार्थियों को योग के बारे में विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझां किए एवं निरंतर रूप से वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए विद्यार्थियों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया! योग दिवस के अवसर पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता,निबंध लेखन प्रतियोगिता ,नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया!
भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में पूजा प्रथम, प्रभा द्वितीय, कनिष्ठ वर्ग में सिमरन प्रथम एवं वंश ठाकुर द्वितीय, चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में आकांक्षा प्रथम, इशांत द्वितीय, कनिष्ठ वर्ग में प्राजंलि प्रथम ,दीक्षा द्वितीय, निबंध लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में पूजा प्रथम, अक्षरा द्वितीय, नारा लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में अंजलि प्रथम,शालिनी द्वितीय जबकि कनिष्ठ वर्ग में सपना प्रथम एवं महक द्वितीय स्थान पर रहे!इन सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा!
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना राम भज शर्मा, वरिष्ठ प्रवक्ता विशाल मणि, आत्माराम ठाकुर, धर्मपाल शर्मा, केंद्राध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर,गोपाल ठाकुर, कपिल सरस्वती, कल्याण सिंह, प्रतिभा शर्मा, सपना शर्मा, सरिता ठाकुर, केवल राम,देवेंद्र शर्मा, बुनियादी शिक्षक नरायण शर्मा,सुनील सरस्वती, राजेंद्र सूर्यवंशी,प्रवीण कुमार,सुनील शर्मा, संतराम शर्मा, बाबूराम शर्मा, सेवादार जगपाल ठाकुर, जसवंत सिंह एवं समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे!