रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-11-2024
हिमाचल प्रदेश के भोरंज के कस्बा महल में रिवाल्वर दिखाकर बाइक छीनने का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स एक छात्र पर रिवाल्वर तान उसकी बाइक छीन कर भाग गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक कुमार निवासी लम्बलू एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, वह बाइक पर यूनिवर्सिटी के लिए जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अनिल कुमार निवासी गांव चसलाई घंगोटा बड़सर ने उसे रूकने का इशारा किया और रिवाल्वर दिखाकर अभिषेक से बाइक को छीन लिया और आरोपी मौके से फरार हो गया।
इसी बीच बाइक छीनकर भागा अनिल भोटा में दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी टांग पर गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए भोरंज अस्पताल लाया जहां से उसे हमीरपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल आरोपी का हमीरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी भोरंज निर्मल सिंह राणा के अनुसार आरोपी शख्स से रिवाल्वर बरामद की गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।