डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया सफाई कर्मचारियों को सम्मानित 

विद्यार्थी परिषद ने मनाया डॉ भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-12-2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा आज  डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया!  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सीमा ठाकुर जी उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट काम करने वाले सफाई  कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।


इसमें सीमा ठाकुर जी ने बताया की किस प्रकार से हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ भीमराव अंबेडकर जी का संपूर्ण जीवन इस देश और इस समाज सुधार में सहयोग रहा वह संविधान निर्माता भी बने।  देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए डॉक्टर साहब ने जाति के भेदभाव को खत्म करने का प्रयास किया ताकि समाज में समरसता का भाव उत्पन्न हो सके।

साथ ही मैं आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई और बताया गया कि आज के समय में जो देश के अंदर अखंडता का रूप देखने में आता है वह  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की ही देन है!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *