रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-12-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर देश की पहली 18 राउंड फायर करने वाली आधुनिक तकनीक की पिस्टल वार एक्स .32 लॉन्चिंग हुई सिरमौर जिला ही। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शेख आर्म्स एंड एम्युनिशन (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड बनकला देश की ऐसी पहली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बनी है जहां पर देश की पहली 18 राउंड फायर करने वाली पिस्तौल लॉन्च हुई है।
वार एक्स .32 कैलिबर 7.65 एमएम की लॉन्चिंग शेख आर्म्ड एंड एम्युनिशन प्राइवेट लिमिटेड नाहन के प्रबंध निदेशक शकील अहमद शेख द्वारा की गई। यह पिस्तौल देश की ऐसी पहली पिस्टल है। जिसमें एक साथ 18 गोलियां लोड हो सकती है तथा एक फायर करने के बाद 18 फायर सेमी ऑटोमेटिक तरीके से किया जा सकते हैं ।
खास बात तो यह है कि बेहद आकर्षक डिजाइन में तैयार यह पिस्तौल मात्र 850 ग्राम भार की है जिसका लोड करने के पश्चात 950 ग्राम होगा इसकी मारके क्षमता 50 मीटर है। जबकि पिस्टल की बायलिस्टिक स्पीड 930 मीटर पर सेकंड व 20500 पीसीआई पाउंड का प्रेशर इस पिस्तौल की गली में होगा। यह इंडिया की सबसे पहले पिस्टल लॉन्च हुई है।
मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक शकील अहमद शेख ने बताया कि उनकी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देश की पहली निजी क्षेत्र की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है जिसने वर्ष 2021 में पिस्तौल बनाने का कार्य शुरू किया था। अब तक विभिन्न श्रेणी की पांच पिस्तौल लॉन्च की जा चुकी है।गुरुवार को वार एक्स .32 कैलिबर 7.65 एमएम की जो पिस्टल लॉन्च की गई है वह देश की पहली पिस्टल है जो एक साथ 18 राउंड फायर कर सकती है. पिस्टल के लांचिंग के अवसर पर मुंबई से पहुंचे देश के जाने-माने बिल्डर योगेश तलवार व उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर तिलहर के ओम गन हाउस के संचालक नितिन गुप्ता ने बताया के वास्तव में वार एक्स .32 पिस्तौल बेहद ही आकर्षक व प्रभावी है। इसे लोड करना बेहद सरल है तथा इसके मारक क्षमता 50 मी तक है।
लॉन्चिंग अवसर पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के संचालक शकील अहमद शेख ने बताया कि कोई भी लाइसेंस धारी व्यक्ति सीधे उद्योग व डीलर के माध्यम से इसे खरीद सकता है। इस पिस्तौल की आरंभिक कीमत ढाई लाख रुपये रखी गई है ।