बीआरसी इंस्टीट्यूट नाहन में टैलेंट सर्च कॉन्टेस्ट का आयोजन 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-12-2024

उत्तर भारतके  का जाना माना नाम BRC इंस्टीन्यूट, में टैलेंट सर्च कॉन्टेस्ट का 22 दिसंबर को आयोजन किया गया। इसमें जिला सिरमौर के 650  से अधिक 9th, 10th +1, +2 के विद्यार्थियों  ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यह परीक्षा पांवटा  साहिब, ददाहू, सरांह और नाहन में आयोजित की गई।

BRC इंस्टीट्यूट लगभग 22 -23  वर्षों से BRC टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन करता आ रहा है। यह परीक्षा हर वर्ष दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित करवाई जाती है, तथा इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रा को प्रतियोगी परीक्षाओं को किए अग्रसर करना, उनमें छिप्पी प्रतिभा को ढूँढना व उसे निखारना है। BRC इंस्टीट्यूट कोचिंग में एक जाना माना नाम है।


BRC इंस्टीट्यूट से अभी तक 300 से अधिवा डॉक्टर और 350 से अधिक इंजीनियर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर निकले हैं।

गौर किया जाए BRC इंस्टीट्यूट में NDA की भी तैयारी करवाई जाती है और हर वर्ष बहुत अच्छा परिणाम आता है। इस वर्ष भी NDA लिखित परीक्षा में BRC के चार छात्रों ने अपना परचम लहराया।
इस उपलब्धि का कारण BRC का कठोर परिश्रम अनुशासन, अच्छी टीचिंग,अच्छा स्टडी मैटेरियल प्रदान करना है। टैलेंट सर्च में प्रथम तीन स्थानों पर आए छात्रों को नगद पुरस्कार व BRC में कोचिंग लेने पर विद्यार्थीयों को छात्रवृति दी जाती है। BRC में आजकल +1, +2 Revision Batch चल रहा है +२ बोर्ड की परीक्षों के बाद NEET, JEE, NDA की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए crash कोर्स चलाया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *