रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-12-2024
उपमंडलाधिकारी (ना०) कफोटा राजेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल कफोटा की ग्राम पंचायत कोड़गा में दिनांक 24 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे प्रशासन गांव की ओर कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें विभागाध्यक्षों द्वारा आम-जन की समस्याओं का निपटारा मौक़े पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दूर दराज़ क्षेत्र के लोगों को घर-द्वार पर सुविधा प्रदान करके उनकी समस्याओं का समाधान करना है।
उन्होंने उपमंडल कफोटा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत कोडगा पहुँचे ताकि विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।