रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-01-2025
सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में इन दिनों घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
खास तौर पर सुबह-शाम घने कोहरे के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उप मंडल की बात करें तो यहां घने कोहरे का कहर लगातार जारी है।इसी के चलते प्रशासन ने पांवटा साहिब के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने के समय में बदलाव किया है।
जारी आदेशों के अनुसार, अब पांवटा साहिब के सभी शिक्षण संस्थान सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक खुले रहेंगे। यह आदेश 31 जनवरी तक लागू रहेंगे।