पूर्व सैनिक कोटे से भरे जाने वाले पुलिस कांस्टेबल पद के साक्षात्कार का जारी हुआ शेड्यूल 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-01-2025

पुलिस कांस्टेबल के 123 पदों को  भरने के लिए हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निदेशालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है। साक्षात्कार प्रक्रिया 24 फरवरी से  20 मार्च तक चलेगी। इसके तहत सामान्य श्रेणी के 74ए अन्य पिछड़ा वर्ग के 16ए अनुसूचित जाति के 24 और अनुसूचित जनजाति के नौ पद भरे जाएंगे।

साक्षात्कार प्रक्रिया में वही  पूर्व सैनिक भाग ले सकते हैं जो पहली जनवरी 2022 से पहली जनवरी 2024 के बीच सेवानिवृत्त हुए हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास अनिवार्य की गई है।

बिलासपुर में पंजीकृत पूर्व सैनिकों के लिए साक्षात्कार 24 फरवरी को होंगे। चंबा के 25, हमीरपुर और भोरंज में 27 फरवरी, सुजानपुर, बड़सर, नादौन में 28 को साक्षात्कार होंगे। मंडी, जोगिंद्रनगर,  धर्मपुर, गोहर, करसोग, सरकाघाट में तीन मार्च, सुंदरनगर, पधर, नेरचौक, बालाचौकी व थुनाग में चार, सिरमौर में पांच, ऊना व हरोली में छह, अंब, बंगाणा में सात, सोलन के रोजगार कार्यालयों में 10 मार्च, धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर, देहरा, नूरपुर में 11 मार्च को साक्षात्कार होने तय हुए हैं।

बडोह, बैजनाथ, ज्वाली, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां में 12, नगरोटा बगवां, ज्वालामुखी, कस्बा कोटला, इंदौरा, लंबागांव में 13, शिमला, मशोबरा, ठियोग, रामपुर, सुन्नी, चौपाल में 17, रोहड़ू, जुब्बल, कुमारसैन, डोडरा क्वार, कुपवी, चिड़गांव में 18, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के सभी रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत पूर्व सैनिकों के लिए साक्षात्कार 19 मार्च को होंगे। इसमें इस बात की भी व्यवस्था की गई है कि सड़कें बंद होने के कारण जो पूर्व सैनिक साक्षात्कार में भाग नहीं ले सकेंगे, उनके लिए 20 मार्च को साक्षात्कार होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *