रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-01-2025
सिरमौर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने अफीम की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है।आरोपी की पहचान 35 वर्षीय सुधीर पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम खैरी पी.ओ. ग्वारा तहसील कंडाघाट जिला सोलन के रूप में हुई है।
बता दें कि सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने बीती देर रात धनेच रोड कर्व, डुंगू नाला (राजगढ़) के पास मारुति 800 कार एचपी-16-3236 को जांच के लिए रुकवाया। इस दौरान जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो डैश बोर्ड से 1.035 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
लिहाज़ा मामले में आरोपी के विरुद्ध पुलिस स्टेशन राजगढ़ में एनडीपीएस अधिनियम की धारा-18 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके साथ ही पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।