रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-01-2025
हमीरपुर पुलिस ने चंडीगढ़ से एक ऐसे कैदी को पकड़ा है जो पैरोल पर जेल से बाहर आया और अपनी ही मौत की झूठी कहानी रचकर और झूठे दस्तावेज बनाकर 14 साल पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि पैरोल पर जेल से बाहर आए कैदी मनदीप पुत्र विशंभर दास निवासी घुमारवी जिला हमीरपुर को पुलिस ने चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया है।
मनदीप को मर्डर के एक मामला में हमीरपुर कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और वह 2013 में पैरोल पर जेल से बाहर आया था। इसी दौरान उसने भोरंज थाना में एक चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया।
इसके बाद वर्ष 2017 में जब मनदीप दोबारा पैरोल पर तो उसने अपनी मौत की झूठी कहानी रची। वह सुसाइड नोट लिखकर नदी के किनारे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके खुद बस में बैठ कर चला गया। इस के बाद मनदीप ने अपना नकली आधार कार्ड सुनील कुमार के नाम से बनाया और वह जम्मू और पंजाब में घूमता रहा।
हमीरपुर कोर्ट ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। हमीरपुर पुलिस के पीओ सेल ने मनदीप को चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे हमीरपुर की अदालत में पेश किया गया है, जहां पर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।