रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-01-2025
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर दर्ज गैंगरेप केस में गवाह ने आज बुधवार को मीडिया के सामने आ बड़े खुलासे किये । पंचकूला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीड़ित महिला की सहेली ने कहा कि मैं और मेरी फ्रेंड पीड़िता घूमने के लिए मनाली गए थे। उन्होंने कहा है कि पूरा मामला झूठा है,मेरे सामने कुछ नहीं हुआ,हम राॅकी मित्तल से मिले थे।
कसौली में दर्ज की शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वो अपनी सहेली के साथ रहती थी और सोनीपत के निवासी के पास करीब 2 साल से नौकरी करती थी। 3 जुलाई 2023 को वह अपनी दोस्त और सोनीपत निवासी के साथ हिमाचल घुमने आई। इस दौरान मोहनलाल बडौली ने सरकारी नौकरी दिलवाने और रॉकी मित्तल ने एलबम में अभिनेत्री का रोल देने के बहाने जबरदस्ती रेप किया। साथ में उन्होंने फोटो और वीडियो भी बना दी। पीड़िता ने बताया करीब दो महीने पहले उन्होंने हमें फिर से डराकर पंचकूला बुलाया जहां हमारे खिलाफ झूठा केस करने की कोशिश की। हमें फंसाने की कोशिश की गई।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मोहनलाल बडौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ धारा 376-डी और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर एवं जांच अधिकारी धनवीर ने बताया कि मामला दर्ज हुआ है और इसकी जांच जारी है। महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिसमें मोहन लाल बड़ौली का नाम भी सामने आया है।