रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-01-2025
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय दीप चन्द पुत्र सुनदर सिंह निवासी गांव पुरला डा. कोडगा तह. कमरऊ जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
बता दें पुलिस थाना पुरूवाला के अंतर्गत बीती रात को टीम शिव मन्दिर नारीवाला में मौजूद थी। इस दौरान दीप चन्द वहां पहुंचा जिसे टीम ने जाँच के लिए रुकवाया।
पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ कर उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें से चरस बरामद हुई जोकि 234 ग्राम पाई गई। जिसके बाद टीम ने चरस की खेप को कब्जे में लेते हुए दीप चन्द के विरुद्ध ND&PS ACT के तहत मामला दर्ज किया।