रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-07-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहतनूरपुर पुलिस ने थाना जवाली के अधीन ताहलियां में एक गाड़ी से 33 पेटी अवैध शराब की खेप पकड़ी है, हालांकि चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नूरपुर पुलिस ने शनिवार रात को हेड कांस्टेबल सुग्रीव सिंह व केवल सिंह के नेतृत्व में ताहलियां में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान पुलिस ने 32मील से जवाली की ओर आ रही ट्राला गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो चालक गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 33 पेटी देशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए शराब व गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।