रिपब्लिक भारत न्यूज़03-03-2025
मादक पदार्थों की तस्करी के विभिन्न मामलों में अमृतसर पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी है जिसमें ड्रग तस्करों की पहचान की जा रही है पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एसएचओ मजीठा रोड पुलिस को गुप्त व पुष्ट सूचना मिली थी कि साहिल उर्फ नीला अपने साथियों सहित संगठित अपराध चला रहा है और वे लोगों को धमकी देकर पैसे मांगते हैं और दूसरे राज्यों से अवैध हथियार व ड्रग की सप्लाई करते हैं। वह मोटर साइकिल से इलाके में घूम रहा है जिस पर पहले से चार मुकदमे दर्ज है जिनमें से एक आर्म्स एक्ट व तीन एनडीपीएस के है।
पुलिस पार्टी ने ट्रैक लगा कर इसे ढूंढते हुए सदर थाना क्षेत्र में पहुंचे यहां पहले से ही मजीठा थाने की पुलिस इसे वॉच कर रही थीं जब पुलिस पार्टी ने इसे रोकना चाहा तो पुलिस से भागने के चक्कर में इसने अपने मोटर साइकिल की गति बढ़ा दी जिससे इसका मोटर साइकिल फिसल कर गिर गया और इसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी पुलिस की ओर से जवाबी फायर किया तो गोली इसकी टांग में लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुलिस पार्टी की प्रशंसा करते हुए कहा की पुलिस पार्टी ने अच्छा कार्य किया है ।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान साहिल के रूप में हुई है, जो 22 साल का है और यह फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर फैजपुरा इलाके का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर स्थिति का जायजा लेने के लिए ड्रग तस्कर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ वाली जगह पर पहुंचे । पुलिस कमिश्नर ने कहा नशा तस्करो को बकशा नहीं जाएगा।