रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-03-2025
पंजाब सरकार ने प्रशासनिक सत्र पर बड़ा फेरबदल करते हुए 43 आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमे 36 आईएएस व 7 पीसीएस अधिकारी शामल हैं। पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार विभिन्न विभागों में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारी जसप्रीत तलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव प्लानिग के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव कम फाइनास कमिश्नर टैक्सेशन की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस कृष्ण कुमार को वॉटर रिसोर्सेस व सचिव फाइनेंस का प्रिंसिपल सचिव नियुक्त किया गया है।
स्थानांतरण के आदेश की सूची नीचे पढ़े।