पाक से तस्कर चाचा बाबा ड्रोन से करते थे नशें की सप्लाई
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-02-2025
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब को ड्रग मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध है डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी हरमनदीप लगातार पाकिस्तान स्थित तस्कर चाचा बावा के संपर्क में था नशे के खिलाफ जारी जंग के बीच काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने सीमा पार से नशा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है तथा उसके कब्जे से 10 किलो हेरोइन बरामद की है।
यह जानकारी बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमृतसर के गांव घुमनपुरा निवासी हरमनदीप सिंह के रूप में हुई है। हेरोइन बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उसकी काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (पीबी02ईडब्लू5675) भी जब्त कर ली है, जिस पर वह सवार था।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीआई अमृतसर की टीम को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि आरोपी हरमनदीप ने पाकिस्तान स्थित नशा तस्करों के साथ संबंध स्थापित कर लिए हैं तथा हाल ही में उसने पाकिस्तान से हेरोइन की एक बड़ी खेप मंगवाई है, जिसे वह अमृतसर में डेरा राधा स्वामी के पास राम तीरथ रोड, मोड़ गांव काले में किसी को देने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआई अमृतसर ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया और अमृतसर में राम तीरथ रोड पर स्थापित विशेष पुलिस चौकी पर आरोपी हरमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी से 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी चाचा बावा नामक पाकिस्तान स्थित तस्कर के साथ लगातार संपर्क में था, जो अटारी सेक्टर में ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप भेजकर राज्य के अन्य दलों को सप्लाई करता था। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है ताकि इस ड्रग तस्करी रैकेट में शामिल अन्य सहयोगियों की पहचान की जा सके।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नशीले पदार्थों की और बरामदगी और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत एफआईआर नंबर 8 दिनांक 18.02.2025 को दर्ज किया गया है।