क्रैश बैरियर तोड़ खाई में गिरा सरिया से लदा ट्राला;चालक और परिचालक घायल

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-04-2025

कांगड़ा जिला के तहत देहरा में एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर मुबारकपुर-रानीताल एनएच पर देहरा के नजदीक ढलियारा के खूनी मोड़ पर एक ट्राला रोलर हादसे का शिकार हो गया। ये ट्राला नगरोटा बगवां की ओर जा रहा था।

सरिए से लदा ये ट्राला आज सुबह रोलर क्रैश बैरियर से टकराकर उसे तोड़ता हुआ लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। ट्राले का पिछला हिस्सा, जिसमें सरिया लदा हुआ था, मिट्टी की पहाड़ी पर ही फंस गया, जबकि आगे का हिस्सा खाई में जा गिरा।

हादसे के वक्त ट्राले में चालक और परिचालक सवार थे, हादसे में दोनों घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि इस ‘खूनी मोड़’ पह पहले बी कई बाद हादसे हो चुके हैं।

दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यहां रोलर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं ताकि वाहन टकराने के बाद नीचे खाई में ना गिरें, लेकिन इस बार ट्राले की रफ्तार और भार इतना अधिक था कि वह बैरियर तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *