हिमाचल प्रदेश में नकली पुलिस बनकर ट्रक चालक से वसूली करने वाला गिरफ्तार, साथी फरार

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-04-2025

हिमाचल प्रदेश में नकली पुलिस बनकर ठगी करने वालों को गिरफ्तार करने में हिमाचल पुलिस को  सफलता मिली है। बद्दी पुलिस ने  ट्रक चालकों से नकली पुलिस बनकर वसूली करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

आरोपी अपनी गाड़ी पर चोरी की नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे। पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर एक आरोपी को दबोचा। पुलिस ने पंजाब के मोहाली के फतेह सिंह पुत्र जगमिंदर सिंह भुल्लर प्रकाश चंद निवासी गांव व डाकघर राणी माजरा तहसील माजरी थाना मुल्लांपुर मोहाली को अरेस्ट किया है जबकि दूसरे फरार युवक की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अपना जाल बिछाया हुआ है। जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी फतेह सिंह चिट्टे का नशा करने का आदी है।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि 10 अप्रैल को उन्हें धर्मवीर पुत्र ख्याली राम निवासी गांव न्यागल डाकघर शेरपुरा तहसील बादरा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान से शिकायत मिली थी कि आठ अप्रैल को जब यह अपने ट्रक (एचआर 61सी-4834 ) को हेवल्स कंपनी यूनिट दो ठाणा गांव के गेट के पास खड़ी करके ट्रक में ही सोए थे, तभी अचानक दो व्यक्तियों ने पुलिस की वर्दी में आकर इसको उठाया। ट्रक से नीचे उतार कर धक्का-मुक्की करके जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया व इसका मोबाइल और रुपये 10 हजार नकदी भी छीन ली और 30,500 रुपये इसके अकाउंट से ट्रांसफर कर ली।

बद्दी पुलिस ने इस पर आईपीसी की धारा 308(2), 127(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। आरोपी ने अपनी गाड़ी पर चोरी की नंबर प्लेट लगाई थी। यह नंबर प्लेट नवांनगर सिंसला के बाहर सत्संग में गए एक व्यक्ति की गाड़ी से चुराई गई थी। वारदात के दौरान आरोपी मोबाइल में पुलिस वायरलैस रेडियो की यूट्यूब वीडियो चलाता था। इससे किसी को शक ना हो कि वह नकली पुलिसकर्मी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *