बॉलीवुड के हीरो राहुल रॉय व रणजीत बेदी के साथ किया मंच साँझा
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-04-2025

राजीव राणा ने बताया कि कला के क्षेत्र से हिमाचली संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिये गायक करनैल राणा, गायक संजीव दीक्षित, को सम्मानित किया वहीं अप्पर हिमाचल से फोक गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा, गायक ए सी भारद्वाज,अजय भारद्वाज को अमित भाटिया गोल्ड़न वॉइस अवार्ड, डिवोशनल सिंगर अवार्ड गायक अभिषेक सोनी को,खेल जगत में कब्बडी के लिये पुलिस विभाग में कार्यरत प्रियंका नेगी, वहीं कृषि क्षेत्र की बात कहे निचले हिमाचल सेब को पैदा करने वाले हरिमन जी, खेल क्षेत्र में दिव्यांग राजीव कुमार को क्रिकेट के लिये, अवार्ड दिया गया ।
राजीव राणा ने बताया कि कला, फ़िल्मी जगत,खेल, कृषि, योग, और शिक्षा आदि के लिये अलग-अलग क्रम में हिमालयन श्री अवार्ड दिया गया।
राणा ने आयोजक मंडल “आशा किरण संस्थान” का आभार व्यक्त किया, और कहा कि पूरे प्रदेश में ये संस्थान विकलांग बच्चों के लिये सेवा करता है, और प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे लाने का भी प्रयास कर रहा है।