हिमालयन श्री अवार्ड 2025 में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राजीव राणा

 बॉलीवुड के हीरो राहुल रॉय व रणजीत बेदी के साथ किया मंच साँझा

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-04-2025

  “आशा किरण संस्थान द्वारा” घुमारवीं में आयोजित “हिमालयन श्री अवार्ड -2025 का आयोजन एम फॉर यू होटल में किया गया। अवार्ड कार्यक्रम में बतौर वीवीआईपी गेस्ट के तौर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी)प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने शिरकत की,और फ़िल्मी जगत से आये विशेष अतिथियों हीरो राहुल रॉय व रणजीत बेदी के साथ अवार्ड कार्यक्रम में मंच साँझा किया ।
  चेयरमैन राजीव राणा ने जारी प्रेस वार्ता में बताया, कि यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत विशेषता रखता है, क्योंकि इस कार्यक्रम के माध्यम से हिमाचल की प्रतिभाओं को जिन्होंने देश विदेश में अपने काम से नाम रोशन किया है, सम्मानित किया जाता है ।

राजीव राणा ने बताया कि कला के क्षेत्र से हिमाचली संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिये गायक करनैल राणा, गायक संजीव दीक्षित, को सम्मानित किया वहीं अप्पर हिमाचल से फोक गायक नाटी किंग कुलदीप शर्मा, गायक ए सी भारद्वाज,अजय भारद्वाज को अमित भाटिया गोल्ड़न वॉइस अवार्ड, डिवोशनल सिंगर अवार्ड गायक अभिषेक सोनी को,खेल जगत में कब्बडी के लिये पुलिस विभाग में कार्यरत प्रियंका नेगी, वहीं कृषि क्षेत्र की बात कहे निचले हिमाचल सेब को पैदा करने वाले हरिमन जी, खेल क्षेत्र में दिव्यांग राजीव कुमार को क्रिकेट के लिये, अवार्ड दिया गया ।

 

राजीव राणा ने बताया कि कला, फ़िल्मी जगत,खेल, कृषि, योग, और शिक्षा आदि के लिये अलग-अलग क्रम में हिमालयन श्री अवार्ड दिया गया।


राणा ने आयोजक मंडल “आशा किरण संस्थान” का आभार व्यक्त किया, और कहा कि पूरे प्रदेश में ये संस्थान विकलांग बच्चों के लिये सेवा करता है, और प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे लाने का भी प्रयास
कर रहा है। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *