रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-04-2025
जिला स्तरीय हिमाचल दिवस के अवसर पर आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नाहन चौगान में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार व शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिक्षा मंत्री ने जिला वासियों को 78वें हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी के 8 माह बाद 15 अप्रैल, 1948 को यह प्रदेश 30 छोटी-बडी पहाड़ी रियासतों से केन्द्र शासित मुख्य आयुक्त प्रांत के रूप में अस्तित्व में आया।
उन्होंने प्रदेश को अलग राज्य के रूप में स्थापित करने वाले जन नायकों व आंदोलनकारियों के साथ-साथ प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार व कर्मठ एवं ईमानदार प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रदेश को देश-विदेश में खास पहचान दिलाई।
उन्होंने कहा कि 11 दिसम्बर, 2022 में हमारी सरकार ने कार्यभार संभाला है कई चुनौतियों का सामना करने उपरांत मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में जन-जीवन को पटरी पर लाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है। शिक्षा का क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता रही है एक समय में हिमाचल प्रदेश की तुलना शिक्षा के क्षेत्र में केरल राज्य से की जाती थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कडे प्रयासों से मात्र 2 वर्षो में शिक्षा स्तर में बेहतर सुधार हुआ है तथा प्रदेश के विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल को अव्वल आंका गया है।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलां के विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करने और उन्हें शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने के लिए सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक से लैस राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे है। सिरमौर जिला में भी स्थल चयन व सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने व विदेशों की शैक्षणिक गतिविधियों का ज्ञान अर्जित करने के लिए लगभग 300 शिक्षक विदेश भेजे जा चुके हैं। तथा प्रदेश सरकार ने 50 मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक अध्ययन के लिए कंबोडिया और सिंगापुर भेजा गया, इस पहल की राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना की गई।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में उच्च शिक्षा के अन्तर्गत 14 हजार 837 पात्र विद्यार्थियों को 20 करोड़ की राशि से निशुल्क पाठय पुस्तकें वितरित की गई तथा 49 पाठशाला भवन निर्माण एवं मुरम्मत के लिए 11 करोड़ 35 लाख रूपये भी वितरित किये गये हैं।
उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा के तहत वित वर्ष 2024-25 के दौरान अटल वर्दी योजना के अन्तर्गत 37 हजार 848 पात्र विद्यार्थियों पर 2 करोड़ 27 लाख रुपये की राशि व्यय की गई जबकि 56 हजार 247 पात्र विद्यार्थियों को 3 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि व्यय कर निःशुल्क पाठय पुस्तकें वितरित की गई। जिला में पाठषाला भवन निर्माण एवं मुरम्मत के लिए 2 करोड़, 60 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। इसके अतिरिक्त जिला के 3588 पात्र विद्यार्थियों को लगभग 23 लाख रूपये की राषी वितरित की गई।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में 59 हजार, 662 पात्र वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर 103 करोड रूपये व्यय किए गए तथा वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान जिला में 4 हजार, 756 नए प्रार्थियों के पक्ष में पैंषन स्वीकृत की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत 1 करोड,़ 14 लाख रूपये से अधिक राषि स्वीकृत की गई है जिसके तहत अभी तक जिला के 320 अनाथ बच्चों की देख-भाल एवं संरक्षण पर 85 लाख, 41 हजार रूपये की राषि व्यय की गई है।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में गत वित्त वर्ष के दौरान उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अतंर्गत 9 करोड़ 19 लाख रूपये का बजट प्रावधान किया गया जिसके तहत अभी तक 8 करोड़ रुपये व्यय कर 1606 बागवानों को लाभान्वित किया गया है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि जिला में कृषि विभाग द्वारा किसानों को गत वित वर्ष के दौरान 7 करोड 64 लाख रूपये की राषी व्यय की जा चुकी है।
जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम में जिला के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक नाहन अजय सोलंकी, पूर्व विधायक अजय बहादुर, किरनेश जंग, उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा, पुलिस अधीक्षक निश्चित नेगी व विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।