रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-07-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के तहत पुलिस थाना खैरी में तैनात एक एसपीओ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जवान पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था और उसने अपने घर पर ही अपने आप को गोली मार दी।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश पुत्र गंधर्व सिंह निवासी कुट, डाकघर सुदली, तहसील डलहौजी ने अपने घर में 12 बोर की बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए डलहौजी अस्पताल भेजा दिया है। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए। हालांकि इस मामले में किसी पर संदेह नहीं जताया गया है।