रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-05-2025
आज एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पिंक पेटल चौक पर भारतीय सेना अधिकारी को आतंकवादियों (पाकिस्तान) की बहन बताने वाले बयान के विरोध में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया गया।
एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष कामरेड अंकुश ने बताया कि 7 मई को भारतीय सेना द्वारा मिशन सिंदूर चलाया गया था जिसमें भारतीय सेवा ने पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को तबाह किया और देश में फैल रहे आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मिशन को सफल बनाने में भारतीय थल सेवा के करनल सोफिया कुरैशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कर्नल सोफिया कुरैशी अल्पसंख्यक समुदाय- मुस्लिम समुदाय से संबंध रखती है जिसको लेकर मध्य प्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री विजय शाह के द्वारा उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई और उन्हें आतंकवादियों की बहन बताया गया।
एस एफ आई उनकी इस घृणित मानसिकता वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है और साथ ही साथ विजय शाह के तुरंत इस्तीफा देने व कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई। कामरेड अंकुश ने बताया कि भाजपा के लिए यह कोई नई बात नहीं है। इनके द्वारा पहले भी कई बार ऐसी टिप्पणियां की गई है और लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बनते बांटने का काम उनके द्वारा किया जाता है।
एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष कामरेड अमन ने कहा कि भाजपा अपने मनुवादी एजेंडे के चलते आए दिन इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान देती रहती है और लोगों को धर्म के नाम पर बांटने एवं लड़ाने की कोशिश करती है। अपनी मनुवादी मानसिकता के चलते विजय शाह जैसे भाजपाई नेताओं को किसी का मुस्लिम समुदाय से होना ही अपने आप में गुनाह लगने लगता है और आवेश में आकर वह इस तरह राष्ट्रविरोधी और संविधान विरोधी बातें करने लगते हैं।
कामरेड अमन ने बताया कि एस एफ आई का साफ मानना है इस तरह के मनुवादी और राष्ट्रविरोधी एवं संविधान विरोधी सोच रखने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि आने वाले समय में कोई भी भारतीय सेना या अन्य किसी अल्पसंख्यक पर अभद्र टिप्पणी करने से पहले सो बार सोचे।