रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-05-2025
पांवटा साहिब विकासखंड की कोटडी व्यास पंचायत के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास में माजरा खंड का योग ओलंपियाड दिनांक 21 को 10:00 बजे आयोजित होगा। इस ओलंपियाड में पूरे माजरा ब्लॉक के गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल हिस्सा लेंगे।
यह जानकारी ऑर्गेनाइजिंग प्रिंसिपल कोटडी व्यास ने दी सभी टीम इंचार्ज से अनुरोध किया है कि 9:00 बजे आप इस प्रतियोगिता हेतु स्कूल प्रांगण में पहुंचे। वही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएमसी प्रधान श्री मान सिंह जी द्वारा किया जाएगा और समापन समारोह 1:00 मुख्य अतिथि श्री उमेश कुमार जी डायरेक्टर आर्यन विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल धौला कुआं (रामपुर भारा पुर)व अनिल चौहान समाजसेवी व ठेकेदार पभार पांवटा साहिब का खेल के क्षेत्र में शिलाई क्षेत्र में और पावटा क्षेत्र में हमेशा योगदान रहता है , गेस्ट ऑफ ऑनर्स ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार जी करेगे!
स्कूल के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि माजरा ब्लॉक लगातार 3 वर्षों से जिला स्तर पर भी योग ओलंपियाड में प्रथम स्थान पर रहा है। राज्य स्तर पर भी जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व पिछले 3 वर्षों से माजरा ब्लॉक के योगी करते आ रहे हैं यह प माजरा ब्लॉक के लिए गर्व का विषय है। इस प्रतियोगिता हेतु कोटडी व्यास को चुनने के लिए सभी माजरा ब्लॉक के पी इ टी का धन्यवाद किया।