मानगढ़ नारग मे हुई योग ओलिंपियाड़ प्रतियोगिता मे लड़के, लड़कियों वर्गो मे विजेता
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-05-2025
जिला सिरमौर की अंडर-14 बॉयज एवम गर्ल्स योग ओलिंपियाड़ प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानगढ़ मे 24,25 मई को सम्पन हुई। जिसमे माजरा ब्लॉक के कोटड़ी व्यास के योगी खिलाड़ियों ने दोनों वर्गो (लड़के, लड़कियों) मे विजेता का ख़िताब अपने नाम किया।
वहीं इस जीत पर स्कूल के प्रिंसिपल रघुबीर तोमर, लेक्चर चतर चौहान व सभी स्टॉफ मेंम्बर व एस ऍम सी अध्यक्ष मान सिंह पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बच्चों को उनके कोच को पेरेंट्स को बधाई दी।

इस उलक्ष्य पर ऑफिस स्टाफ एलिमेंट्री अजय. राजेश, विक्रम शशि पाल, चन्दरमोहन, देविंदर सहित सुरेश कांत भंडारी, व धर्मेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।
वही दूसरे व तीसरे स्थान पर बॉयज मे नाहन व राजगढ़ ब्लॉक व गर्ल्स वर्ग मे दूसरे व तीसरे राजगढ़ व नारग ब्लाक रहा।
मुख्यतिथि प्रिंसिपल सुरेन्दर कुमार शर्मा मानगढ़ व ऐ डी पी ओ बीर सिंह, महासचिव रेखा ठाकुर महासचिव हिमाचल प्रदेश ने दोनों टीमो को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
बॉयज टीम के कप्तान हर्ष, सोरया, शिवम, शिवानंद,वहीं गर्ल्स मे कंचन, खुश्बू, गायत्री, सोनाक्षी, ने अच्छे प्रदर्शन के बलबूते सिरमौर मे अपना दबदबा कायम रखा टीम कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया की लगातार 4,5 वर्षो से कोटड़ी व्यास के खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर अपना दबदबा कायम रखा है इसके लिये ये खिलाडी इनके पेरेंट्स स्कूल स्टॉफ, व माजरा ब्लॉक के सभी शारीरिक शिक्षक बधाई के पात्र है।