मंडी के पांच युवकों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख की ठगी  

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-05-2025

विदेश भेजने के नाम पर  मंडी के लोगों के साथ लाखों की ठगी हुई है। मंडी  पद्धर के पांच युवाओं से बिहार के व्यक्ति ने  सऊदी अरब भेजने के नाम पर करीब चार लाख रुपये की ठगी की है। पद्धर के बखलाण निवासी संजय कुमार ने इस संबंध में पुलिस थाना पद्धर में शिकायत भी दर्ज करवाई है।  संजय का कहना है कि जनवरी से नवंबर 2024 के बीच  तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन से  3,99,200 रुपये आरोपी के खाते में डाले गए, लेकिन फरवरी 2025 के बाद से उससे संपर्क नहीं हो रहा है।
 संजय कुमार  का कहना है कि 2019 में उसने सऊदी अरब में मैकेनिक का काम किया था। वहीं उसकी मुलाकात मोहम्मद सारिक जो खुद को बिहार निवासी बताता था, से हुई। इस दौरान  अपने गांव के चार युवकों को भी संजय ने मोहम्मद सारिक के माध्यम से सऊदी अरब में काम पर लगवाया था। इसके बाद संजय वापस आ गया। जनवरी 2024 में संजय ने सारिक से संपर्त करते हुए चार और लोगों के सऊदी अरब में नौकरी दिलवाने की बात कही। मोहम्मद सारिक ने हामी भरते हुए 19 जुलाई 2024 को सत्यापन और आगामी प्रक्रिया के लिए संजय सहित  पांच लोगों के पासपोर्ट  बिहार मंगवाए।
 संजय कुमार ने अपने पासपोर्ट के साथ सुनील कुमार पुत्र चुन्नीलाल, संदीप कुमार पुत्र भवानी सिंह, रवि कुमार पुत्र लेखराम, बलविंदर कुमार पुत्र नीलमणि के दस्तावेज भेज दिए। अगले दिन 2400 रुपये मोहम्मद सारिक के कहने पर उसे गूगल पे किया। इसके बाद 20 जुलाई से 16 नवंबर 2024 तक मोहम्मद सारिक ने तीन अलग-अलग यूपीआई आइडी में 3,99,200 रुपये खातों में डलवाए। उसके बाद से वह आश्वासन देता रहा और फरवरी 2025 के बाद से उससे संपर्क नहीं हो रहा। संजय ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विरुद्ध ठगी का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *