रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-05-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन शहर में एक महिला से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। जिसमें उसकी सोने की चेन पर हाथ साफ करने की कोशिश की गयी । हालांकि महिला की सूझबूझ के चलते चेन तो सुरक्षित बच गई, लेकिन चेन में लगा कीमती पेंडेंट चोरी हो गया।
पीड़ित महिला ने जोर-जोर से शोर मचाया, जिस पर वहां खड़े लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए दो संदिग्ध महिलाओं को धर दबोचा। स्थानीय लोगों ने दोनों महिलाओं को पकड़कर तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी हुए पेंडेंट की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई महिलाएं संगठित तरीके से इस तरह की वारदातों को अंजाम देती हैं। पुलिस का मानना है कि इन महिलाओं का संबंध किसी चेन स्नैचिंग गिरोह से हो सकता है, जो बस स्टैंड, बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय है।