रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-05-2025
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा थाने केअन्तर्गत क्यारदा में पिकअप और कार की भिड़ंत होने से कार में सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कार Uk07BU0933 में सवार दंपति सोलन से देहरादून अपने घर के लिए लौट रहे थे कि तभी क्यारदा के समीप देहरादून की ओर से आ रही पिकअप ने रॉन्ग साइड जाकर कार को जोर दार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
हादसे मे मृतक महिला की पहचान 61 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी दिनेश संधरा के तौर पर हुई है,वहीं घायल की पहचान 62 वर्षीय दिनेश संधरा पुत्र वाली चंद निवासी तिरोलक विहार श्यामपुर पोस्ट अंबीवाला थाना देहरादून के तौर पर हुई है। पिकअप चालक की पहचान तालिब निवासी सहसपुर देहरादून के तौर पर हुई है।
हादसे के बाद तुरंत घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां पर महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि घायल का उपचार अभी अस्पताल में चल रहा है।
जबकि हादसे मे मृतक महिला को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है जहां पर महिला को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
वहीं, मौके पर घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है प्रथम दृष्टिकोण से यह मामला पिकअप चालक की गलती के कारण बताया जा रहा है।
मामले में पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने की है, बताया कि मामले मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पिकअप चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।