बिक्रमजीत विज की आज होगी ताजपोशी
राहुल सोनी, अमृतसर
सुप्रसिद्ध समाज सेवक विक्रमजीत सिंह विज कल 22 जून को राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब के चेयरमैन नियुक्त किए जाएंगे।
यह जानकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन राजकुमार खोसला ने देते हुए बताया कि विक्रमजीत विज को उनकी समाज प्रति सराहनीय सेवाओं व उनके मानवता के कल्याण के प्रति जज्बे के मद्देनजर उन्हे इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया जा रहा है।
खोसला ने कहा कि कल 22 जून रविवार को सांय 4 बजे कम्पनी बाग में स्थित सर्विस क्लब में एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह में श्री विज की ताजपोशी की जाएगी। समारोह राजकुमार खोसला की अध्यक्षता में होगा। खोसला ने कहा एसोसिएशन पिछले लगभग दो दशकों से समाज, मानवता के कल्याण व मानवाधिकारों की रक्षा व जागृति के लिए कार्य कर रही है।
राजकुमार खोसला ने कहा समारोह में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमन गुप्ता,राष्ट्रीय निदेशक डॉ एच एस नागपाल, श्रीमति सुरभि वर्मा विशेष अतिथि होंगी। इनके अतिरिक्त राष्ट्रीय सचिव स कृपाल सिंह,मुनीश धीर,कुमार सोनी, अरुण महाजन, अमित सेठ,कृष्ण भाटिया,वेद प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।