नार्काे-तस्करी रैकेट का पर्दाफाश; 4.5 किलोग्राम हेरोइन, 11 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित दो गिरफ्तार: डीजीपी गौरव यादव

पाकिस्तान आधारित तस्कर के संपर्क में था, जो खेप पहुँचाने के लिए ड्रोन का प्रयोग कर रहा था – डीजीपी

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 13-06-2025

कुमार सोनी,अमृतसर
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू किए गए अभियान ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के दौरान एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुये पंजाब एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स बार्डर रेंज अमृतसर ने दो तस्करों को गिरफ़्तार करके सीमा पार से नारकोटिक्स तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है । उनके कब्ज़े से 4. 5 किलो हेरोइन, 11 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।

यह जानकारी डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने शुक्रवार को यहाँ दी। गौरतलब है कि गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान गुरभेज सिंह उर्फ भेजा, निवासी गाँव धनोए खुर्द और मौजूदा समय निवासी गाँव रत्न और अभिजीत सिंह उर्फ हैपी, निवासी गाँव माहल और मौजूदा समय भल्ला कालोनी, छेहरटा, अमृतसर के निवासी के तौर पर हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार किया गया मुलजिम गुरभेज पाकिस्तान आधारित तस्कर राणा के सीधा संपर्क में था और खेप की डिलीवरी के लिए तालमेल कर रहा था। उन्होंने कहा कि अपनी गिरफ़्तारी से कुछ दिन पहले, पाक आधारित समगलर के साथ मिल कर इस हेरोइन की खेप को ड्रोन के द्वारा पहुँचाने का प्रबंध किया था और मुलजिम गुरभेज ने इस कार्यवाही में अपने अन्य साथियों समेत अभिजीत सिंह को भी शामिल किया था।

डीजीपी ने कहा कि एक गुप्त व पुष्ट ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर एएनटीएफ बार्डर रेंज अमृतसर की टीमों ने ख़ुफ़िया कारवाई की और दोनों मुलजिमों को उस समय गिरफ़्तार किया जब वह हेरोइन को आगे बेचने की कोशिश कर रहे थे। उनके कब्ज़े में से हेरोइन और ड्रग मनी बरामद करने के इलावा पुलिस टीमों ने उनका स्कूटर फैसीनो एस जो कि बिना नंबर प्लेट से था, भी ज़ब्त कर लिया है।

उन्होंने कहा कि पूरी स्पलाई चेन को ख़त्म करने के लिए आगे जांच जारी है और आगामी दिनों में और गिरफ़्तारियाँ और बरामदगियां होने की संभावना है। इस सम्बन्धी एनडीपीएस एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर नंबर 157, तारीख़ 11. 06. 2025 को थाना एएनटीएफ, एस. ए. एस. नगर में केस दर्ज किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *