अमृतसर पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फर्जी इंस्पेक्टर सहित 12 को किया गिरफ्तार

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-06-2025

कुमार सोनी, अमृतसर

अमृतसर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो महिलाओं के जरिए लोगो को अपने जाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने इस गिरोह के 12 लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार लोगो में एक फर्जी इंस्पेक्टर व कुछ महिलाएं भी शामिल है।

यह जानकारी एडीसीपी सिटी 3 मैडम जसरूप कौर बाठ ने देते हुए बताया कि पुलिस स्टेशन मकबूलपुरा की प्रभारी इंसपेक्टर श्रीमति अमनजोत कौर व उनकी टीम ने भोले भाले लोगो को अपने जाल में फंसाकर उनको ब्लैक मेल करने वाले गिरोह के12 लोगो को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा यह मामला तब सामने आया जब बटाला निवासी जसपाल सिंह ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत में जसपाल सिंह ने कहा एक अज्ञात महिला ने उसे अमृतसर के अल्फा वन माल के निकट बुलाया। वहा पर उसे एक बन्द कमरे में बन्द करके उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया।बाद में उससे 4 लाख रुपए की डिमांड करने लगे।

एडीसीपी ने कहा यह मामला पुलिस के ध्यान में आने के बाद पुलिस ने तुरन्त कारवाई करते हुए पुलिस टीमों का गठन करके गुरदासपुर, होशियारपुर, मानसा सहित अन्य शहरों में छापेमारी की।छापेमारी में पहले 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया उनसे पूछताछ के बाद 12 लोगो को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोगो में से एक खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर लोगो को धमकाता था। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 मोबाईल फोन 36 हजार रुपए व तीन कारे बरामद की हैं। पुलिस आगे जांच कर रही हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *