रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-10-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 28 वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च विद्यालयों का दर्जा घटा दिया है। 12 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा घटाकर इन्हें उच्च विद्यालय ही रखा है। इसी तरह 16 उच्च विद्यालयों का दर्जा घटाकर इन्हें मिडल स्कूल रखा गया है। इन सभी 28 स्कूलों में 5 से कम छात्र होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
विशेष सचिव शिक्षा ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिन 12 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा कम किया है उनमें कक्षा 11वीं व 12वीं में 5 से कम विद्यार्थी थे। साथ ही उच्च विद्यालयोंमें भी कक्षा नौवीं व दसवीं में 5 से कम छात्र थे। सरकार ने सितंबर महीने तक हुए दाखिलों के आधार पर छात्रों की संख्या का यह रिकॉर्ड लिया गया है।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इन स्कूलों के स्टाफ, कार्यालय रिकॉर्ड, सामग्री, स्वीकृत पदों, भूमि व भवनों आदि के स्थानांतरण से संबंधित दिशा-निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। साथ ही, इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को निकटवर्ती या उनकी पसंद के विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा।


