हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, काला अंब में विश्व खाद्य दिवस मनाया गया

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-10-2025

 

हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, काला अंब में विश्व खाद्य दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन्स के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ. (प्रो.) आर. बी. शर्मा ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए की।

कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. जोगिंदर, डायरेक्टर (अकादमिक्स), हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन्स; श्रीमती पी. राजलक्ष्मी, प्रिंसिपल, हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग; डॉ. अश्वनी कुमार लांबा, प्रिंसिपल, हिमाचल प्रदेश कॉलेज ऑफ लॉ, तथा डॉ. शाहिना अंसारी, प्रिंसिपल, हिमाचल प्रदेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वस्थ भोजन और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उन्हें संतुलित आहार अपनाने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विविध प्रकार के भोजन स्टॉल लगाए, जिनमें भारतीय पारंपरिक व्यंजनों से लेकर पौष्टिक सैक्स तक की आकर्षक झलक देखने को मिली। विद्यार्थियों ने स्वच्छता और स्वास्थय का विशेष ध्यान रखते हुए सभी स्टॉलों को सुचारु रूप से संचालित किया।

अंत में डॉ. आर. बी. शर्मा ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करते हैं। पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला और यह दिवस सभी के लिए ज्ञानवर्धक और आनंदमय रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *