रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-10-2025
हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों से रिटायर अधिकारी-कर्मचारी आज अपनी मांगों को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर पेंशनरों ने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति ने शिमला के सीटीओ चौक के पास धरना दिया और मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। पेंशनरों ने चेताया कि अगर जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
पेंशनरों की प्रमुख मांगों में 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2021 के बीच रिटायर कर्मचारियों को संशोधित कम्युटेशन, लीव इनकैशमेंट व ग्रेच्युटी, 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता और पिछले 2 सालों से लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान शामिल है।
पेंशनरों का कहना है वे अपनी मांगों को लेकर सरकार से मिल चुके हैं। मगर बार बार उन्हें आश्वासन दिए जाते हैं।
संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महासचिव इंद्र पाल शर्मा, अतिरिक्त महासचिव भूप राम और मीडिया प्रमुख सैन राम नेगी ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है, जिसके बाद पेंशनरों ने सड़कों पर उतरने का निर्णय लिया है।


