शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी शिलाई ने की शिरकत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-10-2025

शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन बाल विकास परियोजना अधिकारी शिलाई गीता सिंगटा ने स्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की!

शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक जिला सिरमौर रामभज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को एवं विद्यालय की किशोरियों के साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” तथा “गुड टच एवं बेड टच “की जानकारी सांझा की गई!

इस अवसर पर शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने बताया कि सरकार ने शादी की जो उम्र तय की है उसके अनुसार ही किशोरियों को 18 वर्ष से पहले एवं किशोर को 21 वर्ष से पहले विवाह नहीं करना चाहिए! यदि ऐसा पाया जाता है, तो कानूनी अपराध है जिसके लिए सरकार ने सजा का प्रावधान भी किया है!

इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को पोषण आहार के बारे में भी विशेष जानकारी दी गई! बाल विकास परियोजना अधिकारी के साथ पहुंचे सुपरवाइजर विमला द्वारा शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को एवं अन्य विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट की विशेष जानकारी दी गई! इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा ठाकुर भी मौजूद रही!

इस शिविर में सुरेश सिंगटा प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र एवं गोपाल पोजटा सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सिरमौर ने भी स्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत की!

 

सुरेश सिंगटा ने शिक्षा के महत्व एवं गोपाल पोजटा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं प्रतीक चिन्ह पर विशेष जानकारी सांझा की जबकि केंद्राध्यक्ष वीर सिंह चौहान ने स्वयंसेवकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया! प्रोजेक्ट वर्क के तहत स्वयंसेवकों ने विद्यालय की घासनी में बेकार उगी घास की सफाई की ताकि अगले वर्ष बढ़िया घास हो सके! सांस्कृतिक संध्या में चतर सिंह भारद्वाज कला स्नातक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खड्कांह,राय सिंह रावत प्रवक्ता अर्थशास्त्र पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुपवी ने मुख्य अतिथियों के रूप में शिरकत की!

इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामभज शर्मा, महिला कार्यक्रम अधिकारी सरिता शर्मा,वरिष्ठ प्रवक्ता आत्माराम ठाकुर, सतीश सरस्वती, ओम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ सहायक सुनील दत्त, गोपाल ठाकुर, कल्याण सिंह, कपिल सरस्वती, अनिल शर्मा, केवल राम, राजेंद्र सूर्यवंशी, प्रवीण कुमार, आचार्य सुनील शर्मा, प्रयोगशाला परिचायक संतराम शर्मा, कमल देव शर्मा,बाबूराम शर्मा, सेवादार गीता राम, जगपाल ठाकुर, रात्रि सेवादार सीताराम, मिड डे मील कर्मचारी इंदर सिंह एवं सुरेश कुमार तथा शिविर में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *