रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-10-2025
सिरमौर ज़िला की ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास लगातार अलग-अलग खेलों में अपना वर्चस्व ब्लॉक्,जिला लेवल से लेकर राज्य स्तर तक बना रखा है। इसी कड़ी में अब योग में स्टेट लेवल के लिए खिलाड़ी हर्ष का सिलेक्शन हुआ है।

जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में योग में प्रथम स्थान हासिल किया था जिसके बलबूते जिला सिरमौर का यह खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करेगा जैसा की विदित हो पिछले 2 वर्षों से लगातार हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नेशनल गेम्स मे भी हर्ष जयपुर और कोयंबटूर में कर चुका है उसकी इस उपलब्धि से उसके पेरेंट्स स्कूल स्टाफ एसएमसी ने खुशी जाहिर की है!
उसका राज्य स्तर का कैंप गवर्नमेंट मॉडल स्कूल नाहन में 29 अक्टूबर से चल रहा है और चार और पांच नवंबर को धर्मशाला में स्टेट मे जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व योग में करेगा!
वही इस उपलब्धि पर पूरी पंचायत कोटडी व्यास व पोंटा दून मे खुशी की लहर है वहीं पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की वह कहा लगातार कोटड़ी व्यास योग के क्षेत्र में भी नई-नई उपलब्धियां अपने नाम कर रहा है धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक ने बताया कि हर्ष लगातार अपने प्रैक्टिस के बुलबुते पर योग में पिछले कई सालो से हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करता आ रहा है वह लगातार 2 घंटे प्रैक्टिस सुबह शाम करता रहा है जिसका फल उसे मिल रहा है।
हर्ष के पिता राज बब्बर ने कहां की बेटे की इस उपलब्धि पर मुझे गर्व है ।
स्कूल मैनेजमेंट कमेटी प्रधान मानसिंह सदस्य सुमन, सर्वजीत कौर, मुल्क राज, राजकुमार,पवन कुमार, इसराना बेगम आदि ने इस उपलब्धि पर हर्ष को बधाई दी है और साथ ही उन्होंने कहा की कोच भी बधाई के पात्र हैं जिनकी देखरेख में और मार्गदर्शन और कोचिंग में कोटडी ब्यास स्कूल लगातार नई-नई बुलंदियां छू रहा है। वही स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर ने व स्टाफ ने हर्ष को व कोच को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी है।


