रिपब्लिक भारत न्यूज़ 31-10-2025
शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन! राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी जिला समन्वयक एवं प्रधानाचार्य रामभज शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के निदेशक रमेश देसाईक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की!

सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हलां द्वारा मुख्य अतिथि एवं उनके साथ आए हुए विशेष अतिथियों का बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया !

मुख्य अतिथि रमेश देसाईक ने राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों की परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली!उसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रामभज शर्मा ने मुख्य अतिथि के समक्ष सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की!
कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला समन्वयक रामभज शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन शिविर की शुरुआत प्रभात फेरी से शुरू होती थी और रात्रि सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ समाप्त होती थी! प्रत्येक दिन प्रोजेक्ट वर्क के लिए स्वयंसेवको को चिन्हित स्थानों में ले जाया जाता था! इन सात दिनों में स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर, विद्यालय की घासनी, शौचालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत घर एवं राजस्व विभाग के कार्यालय के इर्द-गिर्द सफाई की गई!

मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वयंसेवकों के द्वारा स्वागत गीत, एकल गान, एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं लोक नृत्य पेश किया गया! मुख्य अतिथि रमेश देसाईक ने शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को एवं अन्य विद्यार्थियों को संबंधित करते हुए कहा कि जिंदगी में जो भी कार्य करना है वह ईमानदारी से एवं अनुशासित होकर करना चाहिए! सभी विद्यार्थी नशे से दूर रहे ताकि आप सभी अपना अपना अच्छा जीवन यापन कर सके!
मुख्य अतिथि ने कहा कि इस विद्यालय से बहुत सारे आईएएस, एसपीएस अधिकारी,वैज्ञानिक, सेना में कर्नल, आधे दर्जन से ज्यादा सूबेदार, प्रधानाचार्य एवं असिस्टेंट प्रोफेसर निकले है! जो कि समस्त क्षेत्र वासियों के लिए खुशी की बात है! आप सभी विद्यार्थियों को भी इन सभी अधिकारियों का अनुसरण करना चाहिए! आप सभी भी अवश्य अधिकारी बनेंगे! इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है!

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी रामभज शर्मा,मुख्य अतिथि के साथ आए विशेष अतिथि बीडीसी मेंबर रमेश नेगी, समाज सेवक गीता राम भंडारी, युवा नेता अमित नेगी, किशन तोमर, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता आत्माराम ठाकुर, मंच संचालक सरिता शर्मा, सतीश सरस्वती, ओम प्रकाश शर्मा, कल्याण सिंह, कपिल सरस्वती, धर्मपाल शर्मा, सपना शर्मा, सरिता ठाकुर, केवल राम, सुनील शर्मा, वरिष्ठ सहायक सुनील दत्त, राजेंद्र सूर्यवंशी, प्रवीण कुमार, बाबूराम शर्मा, संतराम शर्मा, सेवादार जगपाल ठाकुर, सीताराम,गीता राम शर्मा, सुरेश कुमार, इंदर सिंह एवं शिविर में भाग रह रहे स्वयंसेवक तथा विद्यालय के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे!


