रिपब्लिक भारत न्यूज़ 31-10-2025
पांवटा साहिब विधानसभा की ग्राम पंचायत कोटडी व्यास के अमर शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के धावक मनजीत का सिलेक्शन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की अनु ग्राउंड हमीरपुर में 1नवंबर से होनी है उसके लिए हुआ है।मनजीत पुत्र कमलजीत सिंह माता जीवन कौर गांव परदुनी से है ।


कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया मंजीत की सुबह शाम प्रैक्टिस का फल है वह कई वर्षो सें ग्राउंड कर रहा था जिसके बलबूते पर वह 1500 मीटर रेस में राज्यस्तर प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुआ है और सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व हमीरपुर में करेगा!
वही इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन समस्त कोटडी व्यास पंचायत में व परदूनी पंचायत में खुशी का माहौल है स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर व सभी स्टाफ सदस्य ने मनजीत वह उनके परिवार को बधाई दी है साथ ही उसके कोच को भी बधाई दी है वही ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार कोटडी व्यास स्कूल मैनेजमेंट कमेटी प्रधान मानसिंह व सभी सदस्य गणों ने इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन खिलाड़ी उनके पेरेंट्स व कोच धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी है


