रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-07-2024
हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना रोहडू केअं तर्गत सुंगरी में समरकोट मार्ग पर एक कार शडेनाली के समीप 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहड़ू अस्पताल से आईजीएमसी रेफर किया गया है।
कार सवार सभी लोग शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने आए थे। मृतकों की पहचान25 वर्षीय लक्की शर्मा निवासी गांव भोजपुर डाकघर सूई सुराड़ तहसील सदर बिलासपुर, 23 वर्षीय इशांत निवासी गांव व डाकघर नवगांव तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है।
जबकि 23 वर्षीय राकेश निवासी गांव बिरल तहसील अर्की, 19 वर्षीय भरत उर्फ कर्ण निवासी गांव जेंडर बसंतपुर तहसील सुन्नी जिला शिमला, 19 वर्षीय पंकज निवासी गांव मोहली डाकघर धनावली ननखड़ी जिला शिमला घायल हैं।