माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग नाहन की छात्रा मोनिका ने उत्तीर्ण की नर्सिंग ऑफिसर व मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज  की परीक्षा 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-07-2024

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग नाहन की छात्रा मोनिका D/O श्री लव कुमार द्वारा ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIMS) द्वारा आयोजित नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा तथा मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज (MNS) की परीक्षा में सफलता हासिल की है |

मोनिका माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की 2018 से 2022 के सत्र में बीएससी नर्सिंग (B.Sc (N))की छात्रा रही है | नर्सिंग की डिग्री करने के महज 4 – 5 माह के भीतर ही मोनिका ने यह उपलब्धि हासिल की है मोनिका ने कुछ दिन पहले ही (AIMS Raebareli) में जॉइनिंग की है | राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित  इन दोनों परीक्षाओं में एक साथ सफलता कॉलेज के लिए गर्व का विषय है मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज में मोनिका का चयन  लेफ्टिनेंट ​के पद पर हुआ है |

मोनिका कोलर (Sirmour) क्षेत्र से ताल्लुक रखती है तथा मोनिका की इस कामयाबी से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है तथा उनके पिताजी श्री लव कुमार कलाअंब में हेड कांस्टेबल के पद पर तेनात है तथा माताजी श्रीमती सुरेश देवी ग्रहणी है | मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ,कॉलेज प्रबंधन, कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमति रिजी गीवर्गीज तथा समस्त स्टाफ के सदस्य को दिया |

माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन जी, माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेटरी श्री सचिन जी तथा कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों की तरफ से मोनिका तथा उसके माता-पिता को बधाई दी गई तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *