श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्राला दुर्घटनाग्रस्त, 38 घायलों में से 10 की हालत गंभीर

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 30-07-2024

 हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना व कांगड़ा की सीमा पर स्थित सिक्कर के  परोह में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप ट्राला पलट गया। इस हादसे में हादसे में 38 श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से 10 श्रद्धालुओं की  हालत गंभीर है जिन्हें  क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना  रेफर किया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार  पंजाब के नकदोर के करीब 38 श्रद्धालु मंगलवार को पिकअप गाड़ी में माता ज्वाला जी मंदिर से माथा टेकने के बाद नैनादेवी मंदिर जा रहे थे। दोपहर के समय कांगड़ा थाना क्षेत्र के तहत पड़ते सिक्कर का परोह में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस कारण ट्राला में सवार 38 घायलों को उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल अंब  ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 10 गंभीर रूप से घायलों को क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना रैफर कर दिया। हादसे के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया।
हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि संबंधित क्षेत्र की पुलिस घटना की जांच कर रही है। घायलों का अंब अस्पताल में उपचार जारी है, जबकि कुछ को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *