हिमाचल में जेसीबी मशीन हादसे में मल्टी टास्क वर्कर की मौत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-08-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के  पुलिस थाना औट के तहत छाछ गलू के समीप कैंची मोड़ पर एक जेसीबी मशीन हादसे का शिकार हो गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।वहीं पुलिस ने लापरवाही बरतने पर जेसीबी मशीन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक  देवेंद्र कुमार पुत्र डोला राम निवासी ग्राम पंचायत खौली और मशीन ऑपरेटर किशन चंद पुत्र शंकरदास निवासी तहसील चच्योट गांव चलौणी जेसीबी मशीन से अवरुद्ध मार्ग को बहाल कर रहे थे।इस दौरान काम खत्म करने के बाद वह घर की तरफ जाने लगे। मगर छाछ गलू के समीप कैंची मोड़ पर पहुँचते ही जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हुए जिन्हे गाड़ागुशैणी अस्पताल पहुंचाया गया।

लेकिन यहां पर लोक निर्माण विभाग के छतरी उपमंडल में मल्टी टास्क वर्कर के रूप में कार्यरत देवेंद्र कुमार की मौत हो गई जबकि घायल जेसीबी ऑपरेटर को कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया है। औट थाना प्रभारी रजत राणा ने खबर की पुष्टि की हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *