रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06-08-2024
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के मालवा कॉटन के नजदीक एक खड़े ट्रक से स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार युवक मिश्रवाला पांवटा साहिब की ओर आ रहा था कि तभी अचानक स्कूटी चालक की खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हुई। जिसके बाद घायल को आनन-फानन में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां से मरीज को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे में घायल की पहचान 25 वर्षीय साबिर अली पुत्र मेहबूब अली निवासी मिसरवाला के तौर पर हुई है।
वहीं, अस्पताल में तैनात वरिष्ठ डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया कि स्कूटी और ट्रक के बीच टक्कर होने से युवक घायल हुआ है जिसके सिर पर गंभीर चोटें लगी है। ऐसे में घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।