रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-08-2024
कांगड़ा जिला के परागपुर के गांव नंगलचौक में गुरुवार दोपहर अचानक उस वक्त बडा हादसा होने से टल गया, जब वहां एक सत्संग घर में डंगे के निर्माण कार्य के दौरान अचानक भारी भरकम मलबा गिर जाने से दो मजदूर दब गए, जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए सिविल अस्पताल डाडासिबा पहुंचाया। घायलों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र बाबूराम व सुनील कुमार पंचायत गुरनबाड़ के रूप में हुई है।
इस हादसे में एक व्यक्ति को वहां उपस्थित लोगों की मदद से निकाल लिया गया, वहीं दूसरे को निकालने को कड़ी मशक्कत की गई।
डाडासीबा सिविल हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उसे टीएमसी रैफरर किया गया। डाडासीबा फायर चौकी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल में एक व्यक्ति को करीब डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला।